पावर कट की अब बिल्कुल भी नहीं होगी टेंशन, एक दिन में बिजली उत्पादन का बना नया रिकॉर्ड – ETV Uttarakhand
उत्तराखंड

पावर कट की अब बिल्कुल भी नहीं होगी टेंशन, एक दिन में बिजली उत्पादन का बना नया रिकॉर्ड

उत्तराखंड में बिजली उत्पादन का नया रिकॉर्ड बना है। उत्तराखंड जल विद्युत निगम (यूजेवीएनएल) ने बिजली उत्पादन में अपने पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। 25 अगस्त को यूजेवीएनएल ने एक दिन में सर्वाधिक बिजली उत्पादन 26.01 मिलियन यूनिट का रिकॉर्ड बनाया है। यूजेवीएनएल ने अपने 18 अगस्त को बनाए 25.99 मिलियन यूनिट के रिकॉर्ड बिजली उत्पादन को भी पीछे छोड़ दिया है। बिजली उत्पादन के लिहाज से यूजेवीएनएल के लिए मौजूदा साल बेहतर साबित हो रहा है। खासतौर पर अगस्त महीने में एक के बाद एक नया रिकॉर्ड बन रहा है।

13 अगस्त को 25.97 एमयू का रिकॉर्ड बना। ये रिकॉर्ड 18 अगस्त को 25.99 एमयू के रूप में टूटा। अब 25 अगस्त के 26.01 एमयू के नए रिकॉर्ड ने बिजली उत्पादन की दिशा में नया कीर्तिमान बनाया है। छिबरो पावर हाउस ने 19 अगस्त को 4.937 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया, जो इस प्लांट का अभी तक का एक दिन का सबसे अधिक बिजली उत्पादन है। इससे पहले छिबरो में 2022 में सबसे अधिक 4.935 एमयू बिजली बनी थी।

कम पानी के बावजूद ज्यादा उत्पादन का दावा

यूजेवीएनएल के एमडी डॉ संदीप सिंघल ने बताया कि इस बार परियोजना क्षेत्रों में कहीं भारी बारिश के कारण बिजली उत्पादन में बाधाएं आईं, कहीं नदियों के जलप्रवाह में पिछले वर्ष की तुलना में कमी भी देखी गई।

इसके बावजूद बेहतर प्लानिंग से विपरीत परिस्थितियों में भी रिकार्ड बिजली उत्पादन किया। पावर हाउस की मशीनों का बेहतर संचालन और रखरखाव किया गया। प्लांटों को नदियों के बहाव में आने वाली गाद से बचाया गया। प्लांट के ऑपरेशन सिस्टम को मजबूत बनाया गया। इन तमाम प्रयासों से उत्पादन बढ़ा है।

पहली बार 26 एमयू को पार कर गया उत्पादन

यूजेवीएनएल के गठन के बाद पहली बार बिजली उत्पादन 26 मिलियन यूनिट को पार कर गया है। आज तक कभी भी बिजली उत्पादन का आंकड़ा यहां नहीं पहुंचा था। बिजली उत्पादन सर्दियों में न्यूनतम स्तर सात से नौ एमयू तक पहुंच जाता है। गर्मियों में 15 से 20 एमयू के बीच रहता है।

कहां कितना उत्पादन

छिबरो 4.903, खोदरी 2.182, ढकरानी 0.453, ढालीपुर 1.198, कुल्हाल 0.730, व्यासी 2.930, मनेरी भाली प्रथम (तिलोथ) 2.259, मनेरी भाली द्वितीय (धरासु) 6.723, चीला 3.016, खटीमा 0.870, पथरी 0.364, मोहम्मदपुर 0.139, ग्लोगी 0.0278, दुनाव 0.0135, काली गंगा प्रथम 0.057 एमयू (मिलियन यूनिट)।

उत्तराखंड की बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए बिजली उत्पादन बढ़ाने को हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद रिकॉर्ड बिजली उत्पादन किया गया है। इसका पूरा श्रेय कर्मचारियों-अधिकारियों की मेहनत को जाता है।

Leave a Response