दून-मसूरी के बीच बनाए जा रहे रोप-वे की सुविधा लेने के लिए स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी तीन साल का इंतजार करना होगा। दून से सटे पुरकुल क्षेत्र में बनाए जा रहे रोप-वे का मंगलवार को अमर उजाला की टीम ने जायजा लिया। पहले चरण में रोप-वे की पार्किंग का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही लोअर टर्मिनल स्टेशन पर काम शुरू कर दिया गया है।
रोप-वे निर्माण से यात्री प्रदूषण मुक्त सफर का आनंद ले सकेंगे। रोप-वे से जहां प्रदूषण से छुटकारा मिलेगा वहीं वन्य जीवों को ध्वनि प्रदूषण से भी बचाया जा सकेगा। वहीं, सीजन के दौरान मसूरी में लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा। वर्ष 2019 में पर्यटन विभाग ने देहरादून से सटे पुरकुल गांव से मसूरी के गांधी चौक तक रोप-वे बनाने का प्रस्ताव दिया किया था, लेकिन जमीन का पेंच फंसने के कारण करीब चार साल तक यह प्रोजेक्ट लटका रहा।
पुरकुल को मिलेगी नई पहचान
रोप-वे निर्माण से पुरकुल को नई पहचान मिलेगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि वैसे तो पुरकुल पूरी तरह से समृद्ध है। लेकिन रोप-वे निर्माण से क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के भी अवसर खुलेंगे। जबकि वर्तमान में कई स्थानीय श्रमिक भी रोप-वे निर्माण में कार्य कर रहे हैं।
