Saturday, January 18, 2025
Homeउत्तराखंडमॉनूसनी सीजन में जान पर बनी आफत, बरसाती पानी में 3 बच्चे...

मॉनूसनी सीजन में जान पर बनी आफत, बरसाती पानी में 3 बच्चे डूबे-फौजी हुआ लापता

उत्तराखंड में मॉनसून सीजन में जमकर बारिश हो रही है। उत्तराखंड में चार अलग-अलग घटनाओं में मंगलवार को पानी से भरे गड्ढ़े में डूबने से गरुड़ निवासी पांच वर्षीय मासूम बच्चे और काशीपुर में 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।जबकि, शांतिपुरी में 14 वर्षीय किशोरी गौला नदी में बह गई और भीमताल में एक फौजी बरसाती गधेरे में बह गया। दोनों का देर शाम तक पता नहीं चल सका है। गरुड़ में बैजनाथ के टीट बाजार निवासी दीपक वर्मा नैनीताल पुलिस में तैनात हैं।

मंगलवार शाम उनके पांच वर्षीय बेटे शांतनु की निर्माणाधीन घर में बरसात के पानी से भरे गड्ढे में गिरकर मौत हो गई। वहीं, काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में जोशी का माझरा निवासी शंकर सिंह के 16 वर्षीय बेटे वंश की खेत के किनारे बारिश से बने एक गहरे गड्ढे में गिरकर मौत हो गई।शांतिपुरी नंबर 3 निवासी 14 वर्षीय अनुष्का पुत्री राजेंद्र बिष्ट अपने खेतों के किनारे सहेलियों के साथ गई थी। इसी बीच अचानक पांव फिसलने से वह उफनाती गौला नदी में बह गई। देर रात तक छात्रा की खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर डटी रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments