UKSSSC भर्ती परीक्षा के लिए दून पुलिस मुस्तैद, SSP ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा | ETV Uttarakhand
Sunday, December 7, 2025
Homeउत्तराखंडUKSSSC भर्ती परीक्षा के लिए दून पुलिस मुस्तैद, SSP ने लिया व्यवस्थाओं...

UKSSSC भर्ती परीक्षा के लिए दून पुलिस मुस्तैद, SSP ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

UKSSSC द्वारा आयोजित सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 और सहायक विकास अधिकारी (सहकारी) के पदों के लिए 16 नवंबर यानी आज देहरादून जिले में 17 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा को पारदर्शी और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाने के लिए देहरादून पुलिस पूर्ण रूप से अलर्ट मोड में नजर आई।

परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले सभी अभ्यर्थियों की सघन चेकिंग और फिक्सिंग की कार्यवाही की गई, जिसके बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी गई। परीक्षा केंद्रों के अंदर व बाहर संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है।

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने खुद कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा उपायों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही या गड़बड़ी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसएसपी ने अधिकारियों को आसपास के क्षेत्रों में भी लगातार पुलिस पेट्रोलिंग जारी रखने और अवांछित तत्वों पर पैनी निगाह रखने के निर्देश दिए।इसके साथ ही सभी राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में नियुक्त परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments