Monday, October 13, 2025
Homeउत्तराखंडअल्मोड़ा में लैंडस्लाइड, बोल्डर की चपेट में आया ग्रामीण, सामने आया रूह...

अल्मोड़ा में लैंडस्लाइड, बोल्डर की चपेट में आया ग्रामीण, सामने आया रूह कंपाने वाला वीडियो

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने पहाड़ों में तबाही मचा रखी है। जगह-जगह पहाड़ों से बड़े-बड़े बोल्डर सड़कों पर गिर रहे हैं, जिससे आए दिन हादसों का खतरा बना हुआ है। इसी बीच अल्मोड़ा जिले के रानीखेत से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सड़क पर अचानक विशाल बोल्डर गिरते दिखाई देते हैं, जिसकी चपेट में आकर एक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया। वीडियो देखकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं।

बीते मंगलवार को Almora जिले के रानीखेत के पास भिकियासैंण सड़क पर भारी बारिश के बीच एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। बोल्डर की चपेट में आने से एक ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार जब अचानक पहाड़ से बड़े-बड़े बोल्डर गिरने लगे जिससे वहां से गुजर रहे ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। इस दौरान एक ग्रामीण बोल्डर की चपेट में आ गया।

हादसे के दौरान वहां जान बचाकर भागने वाले लोगों के कदम घायल शख्स की चीख-पुकार सुन रुक गए। ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते और अपने जान की परवाह किए बिना घायल व्यक्ति को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल घायल ग्रामीण की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रशासन ने चेतावनी जारी कर यात्रियों से बारिश के दौरान पर्वतीय मार्गों पर सतर्क रहने और पहाड़ों में हो रहे भूस्खलन के दौरान घरों से बाहर न जाने की हिदायत दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments