79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज आपदा प्रभावित धराली गांव में राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे कर्मियों के साथ ग्रामीणों ने समेश्वर देवता मंदिर के प्रांगण में जुट कर ध्वजारोहण किया।
धराली में एसडीआरएफ के आईजी अरुण मोहन जोशी ने ध्वजारोहण कर आपदा प्रभावितों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर आपदा में मृत लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। साथ ही पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की।
ध्वजारोहण के अवसर पर प्रभावितों ने देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर आपदा के प्रभाव से एकजुट होकर शीघ्र सामान्य स्थिति बहाल करने का संकल्प व्यक्त किया। साथ ही सीएम के नेतृत्व में सरकार के साथ राहत एवं बचाव में लगे विभागों और एजेंसियों के प्रयासों की सराहना की।