Monday, October 13, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, दो दिन के लिए रोकी...

उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, दो दिन के लिए रोकी केदारनाथ यात्रा

उत्तराखंड में लगातार आसमान से आफत बरस रही है। जिसके कारण प्रदेश के अलग जिलों से कई घटनाएं सामने आ रही हैं। बारिश के कारण प्रदेशभर की नदियां उफान पर हैं। जगह जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं। अतिवृष्टि के कारण भी नुकसान हो रहा है।

प्रदेश के सभी जिलों में बृहस्पतिवार को बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग ने कई दौर की भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है। पहाड़ से लेकर मैदान तक पिछले कई दिनों से बारिश जारी है। अब मंगलवार को उत्तरकाशी में आई आपदा के बाद बृहस्पतिवार के लिए सभी जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

पिछले 24 घंटे में कई जिलों में सामान्य अधिक बारिश दर्ज की गई है। देहरादून के मालदेवता में 222.2 एमएम बारिश हुई है। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि आने वाले कई घंटों तक बिजली गरजने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पौड़ी और उत्तरकाशी में स्कूल बंद रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments