Monday, October 13, 2025
Homeउत्तराखंडहरिद्वार: गंगाजल ले जा रहे कांवड़ियों की चलती बाइकों में लगी आग,...

हरिद्वार: गंगाजल ले जा रहे कांवड़ियों की चलती बाइकों में लगी आग, मचा हड़कंप

कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में दो जगह बड़े हादसे होने से टल गए. कांवड़ियों की दो चलती बाइकों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. इस दौरान बाइक सवार कांवड़िए सुरक्षित रूप से उतर गए थे. एक घटना गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर के ऊपर बाइक में आग लगने की हुई. दूसरी घटना केबल पुल के ऊपर हुई. दोनों जगह बाइकों में आग लगने के कारण ट्रैफिक जाम हो गया.

धर्मनगरी हरिद्वार में अब कांवड़ मेले का आज अंतिम दिन है. कल यानी बुधवार को सभी कांवड़ियों को अपने-अपने गंतव्य पर पहुंचकर जल चढ़ाना है. ऐसे में हरिद्वार में कांवड़ियों का जनसैलाब देखने को मिल रहा है. इस भीड़ में कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं, जो डराने वाली हैं.

कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार में गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर के ऊपर आज मंगलवार को अचानक एक चलती हुई मोटरसाइकिल में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गयी. गनीमत रही कि आग लगने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. बाइक सवार कांवड़िए भी सुरक्षित हैं.

आपको बता दें कि हरिद्वार में इस समय डाक कांवड़ का जोर है. बड़ी संख्या में कांवड़िए बाइक से जल लेकर तेज गति से जा रहे हैं. आज ऐसे ही जा रहे एक कांवड़िये की बाइक में गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर पर अचानक आग लग गयी. बाइक धू धू करके जलने लगी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर गुरुकुल कट पर ड्यूटी में तैनात Adl.TSI (Additional Assistant Sub-Inspector Traffic) दीवान सिंह तोमर एवं कॉन्स्टेबल टीपी शेर सिंह आग बुझाने में लग गए. अफरा-तफरी ऐसी थी कि पानी की बोतलों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. मगर आग पर काबू नही पाया जा सका. तब वहां मौजूद एक ट्रक ड्राइवर से अग्निशामक यंत्र लेकर आग पर काबू पाया गया और संभावित बड़ी दुर्घटना को टाला गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments