Monday, October 13, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड: 10वीं-12वीं में फेल छात्रों को एक और मौका, इस दिन से...

उत्तराखंड: 10वीं-12वीं में फेल छात्रों को एक और मौका, इस दिन से होगी परीक्षाफल सुधार परीक्षा

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए परीक्षाफल सुधार परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया है। यह फैसला उन विद्यार्थियों के लिए राहत लेकर आया है, जो बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण हो गए थे।

परिषद के सचिव वी.पी. सिमल्टी ने जानकारी दी कि यह अवसर हाईस्कूल (10वीं) के उन छात्रों को दिया जाएगा जो अधिकतम दो विषयों में फेल हुए हैं, और इंटरमीडिएट (12वीं) के उन छात्रों को जो एक विषय में अनुत्तीर्ण हुए हैं। यह सुधार परीक्षा उन्हें उत्तीर्ण होकर अगली कक्षा में प्रवेश लेने का एक और अवसर प्रदान करेगी।

परीक्षाफल सुधार परीक्षा 4 अगस्त से 11 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। बोर्ड ने राज्यभर में परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कुल 97 परीक्षा केंद्रों की स्थापना की है।

रामनगर बोर्ड के सचिव ने बताया कि हाईस्कूल में 8400 और इंटरमीडिएट में 10706 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। इसमें हरिद्वार जिले से सबसे अधिक 4658 और चंपावत जिले से सबसे कम 316 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। हरिद्वार जिले के बहादराबाद और ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में छात्र संख्या के आधार पर दो-दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments