Monday, October 13, 2025
Homeउत्तराखंडऑपरेशन कालनेमि: पुलिस ने साधु वेशधारी 25 फर्जी बाबाओं को किया गिरफ्तार

ऑपरेशन कालनेमि: पुलिस ने साधु वेशधारी 25 फर्जी बाबाओं को किया गिरफ्तार

देवभूमि में धर्म की आड़ में लोगों की आस्था और भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले ढोंगी बाबाओं के खिलाफ व्यापक स्तर पर आपरेशन कालनेमि शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद देहरादून पुलिस तुरंत एक्शन मोड पर आ गई है और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक समेत 25 ढोंगी बाबा गिरफ्तार किए।

इनमें सहसपुर से पकड़ा गया एक बांग्लादेश का नागरिक है। उसके खिलाफ सहसपुर में विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बाकी सभी को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने सभी को हिदायद देकर जमानत पर रिहा कर दिया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने साधु वेश में घूमने वाले फर्जी बाबाओं के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि चलाने के आदेश दिए थे। इसे लेकर सभी थाना पुलिस को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में वह खुद भी नेहरू कॉलोनी और अन्य क्षेत्रों में थाना पुलिस के साथ सत्यापन और चेकिंग अभियान में घूमे थे। चेकिंग के दौरान कई ऐसे फर्जी बाबा दिखाई दिए जो लोगों को कई तरह से अपनी बातों में फंसा रहे थे। कोई लोगों का भविष्य बाच रहे थे तो कोई गृह क्लेश को दूर करने के लिए युक्तियां बता रहा था। इनमें से कई लोग ऐसे थे जो कि भगवा चोले में ज्योतिष की पोथियां लेकर बैठे हुए थे। ऐसे में इनसे प्रमुख दस्तावेज मांगे गए तो इनके पास कुछ नहीं था।

कार्रवाई के क्रम में एक व्यक्ति सहसपुर में घूमता दिखाई दिया। उससे पूछताछ करने पर पता चला कि वह बांग्लादेश का रहने वाला है। उसके पास से भारतीय कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ। रुकन रकम उर्फ शाह आलम नाम के इस व्यक्ति से आईबी और एलआईयू की टीमें पूछताछ कर रही हैं। पकड़े गए बाकी 24 लोगों में 20 से ज्यादा दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं। जिला पुलिस को ऑपरेशन कालनेमि को गंभीरता से चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments