त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तारीखों का ऐलान हो गया है. बता दें बीते शुक्रवार को हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव से रोक हटा दी है. जिसके बाद उत्तराखंड में हरिद्वार जिले को छोड़कर सभी जिलों में मतदान और मतगणना की तिथि का ऐलान हो गया है.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तारीखों का ऐलान हो गया है. 24 और 28 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हो सकती है. जबकि 31 जुलाई को काउंटिंग होने की संभावना है. हालांकि इसे लेकर अभी अंतिम अधिसूचना आना बाकि है. बता दें पूर्व की तरह ही दो चरणों में पंचायत चुनाव कराएं जाएंगे.
30 जून को जिला निर्वाचन अधिकारियों की ओर से अधिसूचना जारी की जाएगी. पहले चरण के तहत मतदान 24 जुलाई और दूसरे चरण के तहत मतदान 28 जुलाई को मतदान कराया जाएगा. साथ ही 31 जुलाई को एक साथ मतगणना होगी.