उत्तराखंड में एक बार फिर पेपर लीक मामला गरमाया हुआ है। बेरोजगार संघ की ओर से जहां UKSSSC पेपर लीक मामले पर प्रदर्शन कर रहे है। वहीं इस मामले पर सीएम धामी ने भी अब नकल माफियाओं पर बड़ा बयान दिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने देश का सबसे नकल-विरोधी कानून लागू किया है। सीएम ने बताया कि पिछले चार सालों में राज्य सरकार ने 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी है।
सीएम ने कहा इस कानून के लागू होने के बाद से अभी तक 100 से अधिक नकल माफियाओं को जेल भेजा जा चुका है। सीएम ने कड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार नकल जिहादियों को मिट्टी में मिलाने तक चैन से नहीं बैठेगी।