UKSSSC कथित पेपर लीक मामले में राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने पूरे प्रकरण की जांच रिटायर्ड जज से कराने का फैसला लिया है। जांच होने तक परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं किया जाएगा।
21 सितंबर को हुए UKSSSC पेपर के लीक होने के आरोपों के मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए पूरे घटनाक्रम की जांच रिटायर्ड जज से कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस मामले की जांच अब हाईकोर्ट के एक रिटायर्ड जज की निगरानी में होगी। सरकार ने कहा है कि इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी गठित की जा रही है जिसको रिटार्यज जज हेड करेंगे। यही कमेटी आरोपों की जांच करेगी।
वहीं सरकार ने कहा है कि इन आरोपों की जांच के लिए गठित एसआईटी अपनी जांच रिपोर्ट एक महीने में देगी। इस दौरान परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही आयोग इस परीक्षा से जुड़ी आंसर शीट्स को सील बंद रखेगा।