Monday, October 13, 2025
Homeउत्तराखंडगैरसैंण में मॉर्निंग वॉक पर निकले CM, चाय बनाई, जनता से लिया...

गैरसैंण में मॉर्निंग वॉक पर निकले CM, चाय बनाई, जनता से लिया योजनाओं का फीडबैक

विधानसभा सत्र के समापन के बाद अभी फिलहाल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में ही मौजूद है। गुरुवार सुबह तड़के सीएम धामी ने मॉर्निंग वॉक पर निकले इस दौरान मुख्यमंत्री ने आमजनता से मुलाकात कर चाय की चुस्कियों का आनंद लिया।

मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में चंद्र सिंह नेगी के प्रतिष्ठान पर पहुंचे। जहां सीएम धामी खुद ही चाय बनाते हुए नजर आए। मुख्यमंत्री ने चाय की चुस्कियों का आनन्द लिया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को चाय भी पिलाई और उनका हाल चाल जाना। साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का फीडबैक भी लिया।

सीएम ने कहा कि कल विधानसभा सत्र के समापन के बाद भराड़ीसैंण में रुक कर कुछ समय और स्थानीय जनजीवन से जुड़ने का अवसर मेरे लिए विशेष है। गैरसैंण केवल हमारी ग्रीष्मकालीन राजधानी ही नहीं, बल्कि एक सुंदर, संभावनाओं से भरपूर पर्यटन स्थल भी है। यहां की मनमोहक वादियों, शुद्ध पर्वतीय हवा और शांत वातावरण में एक अलग ही ऊर्जा का अनुभव होता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments