Deprecated: Creation of dynamic property WP_Rocket\Engine\Preload\SitemapPreloadSubscriber::$options is deprecated in /home/u948756791/domains/etvuttarakhand.com/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/Engine/Preload/SitemapPreloadSubscriber.php on line 26

Deprecated: Creation of dynamic property WP_Rocket\Engine\Preload\SitemapPreloadSubscriber::$sitemap_preload is deprecated in /home/u948756791/domains/etvuttarakhand.com/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/Engine/Preload/SitemapPreloadSubscriber.php on line 27

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rocket domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u948756791/domains/etvuttarakhand.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
देहरादून में 1880 मतदान स्थलों पर 15 लाख वोटर लिखेंगे गढ़वाल-हरिद्वार लोस की तकदीर | ETV Uttarakhand
Sunday, December 15, 2024
Homeउत्तराखंडदेहरादून में 1880 मतदान स्थलों पर 15 लाख वोटर लिखेंगे गढ़वाल-हरिद्वार लोस...

देहरादून में 1880 मतदान स्थलों पर 15 लाख वोटर लिखेंगे गढ़वाल-हरिद्वार लोस की तकदीर

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की लगभग तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार देहरादून जिले की 10 विधानसभाओं के 15 लाख से अधिक मतदाता टिहरी गढ़वाल और हरिद्वार लोकसभा सीटों के लिए मतदान करेंगे। इसमें 9.87 लाख मतदाता टिहरी गढ़वाल और 5.61 लाख मतदाता हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के लिए अपना वोट डालेंगे। डीएम सोनिका ने तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र चकराता, विकास नगर, सहसपुर, रायपुर, राजपुर रोड, देहरादून कैंट और मसूरी टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में शामिल हैं, जबकि धर्मपुर, डोईवाला और ऋषिकेश विधानसभा के मतदाता हरिद्वार लोकसभा का हिस्सा हैं।

देहरादून जिले में कुल 1880 मतदान स्थल बनाए गए हैं। इसमें 1275 टिहरी लोकसभा क्षेत्र में शामिल हैं, जबकि 605 हरिद्वार लोकसभा में। वहीं 1111 मतदान केंद्रों पर इस बार वोट डाले जाएंगे। इसमें 794 टिहरी लोकसभा क्षेत्र में शामिल हैं, जबकि 317 हरिद्वार लोकसभा में। बताया कि टिहरी गढ़वाल लोकसभा में देहरादून, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जनपद शामिल हैं, लेकिन इस लोकसभा में सबसे अधिक मतदाता देहरादून जनपद के हैं। दून के 9.87 लाख मतदाता, टिहरी गढ़वाल के 3.42 लाख मतदाता और उत्तरकाशी के 2.42 लाख मतदाता मिलकर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

80 वर्ष से अधिक आयु के 40 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
टिहरी गढ़वाल और हरिद्वार दोनों ही लोकसभा क्षेत्रों में 80 साल से अधिक उम्र के मतदाता भी वोट डालने जाएंगे। टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में इस उम्र वर्ग के कुल 31 हजार 724 मतदाता वोट डालेंगे। इसमें 19747 लोग देहरादून, 8021 लोग टिहरी गढ़वाल और 3956 मतदाता उत्तरकाशी जनपद के निवासी हैं। वहीं 80 साल से अधिक उम्र वाले देहरादून के निवासी 9670 मतदाता हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान करेंगे।

धर्मपुर सबसे बड़ी विधानसभा, हर वर्ग में सर्वाधिक वोटर
दून की धर्मपुर विधानसभा हर क्षेत्र में अन्य विधानसभाओं से आगे है। मौजूदा में धर्मपुर विधानसभा में सबसे अधिक 2 लाख 14 हजार 896 मतदाता हैं। पुरुष और महिला मतदाता भी इस विस. में सबसे अधिक हैं। इस विस. में 1 लाख 14 हजार 382 पुरुष मतदाता और एक लाख 505 महिला मतदाता हैं।

चकराता में सबसे अधिक मतदान केंद्र स्थल
धर्मपुर विधानसभा में बेशक सबसे अधिक मतदाता हों, लेकिन मतदान केंद्रों और मतदान स्थलों में चकराता पहले नंबर पर है। धर्मपुर विस. में चकराता की तुलना में दोगुने से अधिक वोटर हैं, इसके बाद भी चकराता में सबसे अधिक 234 मतदान केंद्र और 237 मतदान स्थल हैं।

दून में 76 थर्डजेंडर मतदाता
देहरादून जिले में 76 थर्डजेंडर मतदाता हैं। विकासनगर में नौ, सहसपुर में 12, रायपुर में 11, राजपुर रोड पर 13, देहरादून कैंट में 3 और मसूरी में 11 थर्डजेंडर मतदाता हैं। टिहरी गढ़वाल में महज एक और उत्तरकाशी में 2 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

दून में 11 हजार से दिव्यांग मतदाता
देहरादून में 11 हजार से अधिक दिव्यांग मतदाता हैं। इसमें 7316 मतदाता टिहरी गढ़वाल लोकसभा के लिए मतदान करेंगे, जबकि 4164 मतदाता हरिद्वार लोकसभा के लिए। सहसपुर में सर्वाधिक 1691 दिव्यांग मतदाता हैं, जबकि दून कैंट में सबसे कम 447 दिव्यांग मतदाता। वहीं टिहरी गढ़वाल में 5277 और उत्तरकाशी में 3733 दिव्यांग मतदाता हैं।

दून जिले के मतदाताओं को विधानसभावार विवरण

टिहरी गढ़वाल लोकसभा में शामिल

विधानसभा मतदान स्थल मतदान केंद्र कुल मतदाता
चकराता 237 234 109572
विकास नगर 142 86 117117
सहसपुर 211 106 186313
रायपुर 214 120 183683
राजपुर रोड 141 65 120062
देहरादून कैंट 152 66 136767
मसूरी 178 117 133982
कुल 1275 794 987496

हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में शामिल

विधानसभा मतदान स्थल मतदान केंद्र कुल मतदाता
धर्मपुर 236 104 214896
डोईवाला 190 121 174678
ऋषिकेश 179 92 172274
कुल 605 317 561848
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments