निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की लगभग तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार देहरादून जिले की 10 विधानसभाओं के 15 लाख से अधिक मतदाता टिहरी गढ़वाल और हरिद्वार लोकसभा सीटों के लिए मतदान करेंगे। इसमें 9.87 लाख मतदाता टिहरी गढ़वाल और 5.61 लाख मतदाता हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के लिए अपना वोट डालेंगे। डीएम सोनिका ने तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र चकराता, विकास नगर, सहसपुर, रायपुर, राजपुर रोड, देहरादून कैंट और मसूरी टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में शामिल हैं, जबकि धर्मपुर, डोईवाला और ऋषिकेश विधानसभा के मतदाता हरिद्वार लोकसभा का हिस्सा हैं।
देहरादून जिले में कुल 1880 मतदान स्थल बनाए गए हैं। इसमें 1275 टिहरी लोकसभा क्षेत्र में शामिल हैं, जबकि 605 हरिद्वार लोकसभा में। वहीं 1111 मतदान केंद्रों पर इस बार वोट डाले जाएंगे। इसमें 794 टिहरी लोकसभा क्षेत्र में शामिल हैं, जबकि 317 हरिद्वार लोकसभा में। बताया कि टिहरी गढ़वाल लोकसभा में देहरादून, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जनपद शामिल हैं, लेकिन इस लोकसभा में सबसे अधिक मतदाता देहरादून जनपद के हैं। दून के 9.87 लाख मतदाता, टिहरी गढ़वाल के 3.42 लाख मतदाता और उत्तरकाशी के 2.42 लाख मतदाता मिलकर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।