
दून पुलिस ने डिलीवरी बॉयज के सत्यापन के लिए अभियान चलाया है. अभियान के दौरान फूड ओर अन्य सामग्री की डिलीवरी का कार्य कर रहे डिलीवरी बॉयज के सत्यापन की कार्यवाही की गई है. नियमों का उल्लंघन करने वाले 165 डिलीवरी बॉयज के एमवी एक्ट में चालान किए गए हैं. यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 65 और ड्रंक एंड ड्राइव में 5 वाहनो को सीज किया गया है. साथ ही सत्यापन की कार्यवाही न कराने पर 14 डिलीवरी बॉयज के 83 पुलिस एक्ट और 40 डिलीवरी बॉयज के 81 पुलिस एक्ट में चालान किए गए हैं.
बता दें रात के समय फूड और अन्य सामग्री की डिलीवरी का कार्य कर रहे डिलीवरी बॉयज की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहने के संबंध में मिल रही शिकायतों का पुलिस ने संज्ञान लिया है. इसी कड़ी में पूरे जनपद में फूड ओर घरेलू सामान की डिलीवरी कर रहे लोगों का सत्यापन किया जा रहा है. अभियान के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा फूड और घरेलू सामान की डिलीवरी का कार्य कर रहे डिलीवरी बॉयज के सत्यापन के कार्रवाई की गई. साथ ही उन्हें रात के तय समय सीमा तक खाद्य पदार्थों की डिलीवरी करने के निर्देश दिये गये.
इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 165 डिलीवरी बॉयज के एमवी एक्ट में चालान किया गया. जिनमें 48 चालान न्यायालय ,47 चालानों पर 25,500 रुपए शुल्क और 65 वाहनों को नियमों का उल्लंघन करने और 5 वाहनों को ड्रंक एंड ड्राइव में सीज किया गया. साथ ही सत्यापन न कराने वाले 14 डिलीवरी बॉयज के 83 पुलिस एक्ट में चालान कर 1,40,000 रुपए का जुर्माना किया गयाय