Home उत्तराखंड चारधाम यात्रा में उमड़ रही भक्तों की भारी भीड़, अब तक 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

चारधाम यात्रा में उमड़ रही भक्तों की भारी भीड़, अब तक 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

0
चारधाम यात्रा में उमड़ रही भक्तों की भारी भीड़, अब तक 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 अपने चरम पर है. देश-विदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं. केदारनाथ और यमुनोत्री में सबसे ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं. वहीं आज 12 मई को 54 हजार 678 श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की. 30 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 6 लाख 5 हजार 183 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

चारधाम यात्रा की शुरुआत यमुनोत्री धाम से होती है. 30 अप्रैल को यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. अभी तक धाम में 1 लाख 22 हजार 130 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन कर लिए हैं. वहीं 12 कई को धाम में 9623 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.

यमुनोत्री धाम के बाद गंगोत्री धाम, चारधाम यात्रा का दूसरा पड़ाव है. 30 अप्रैल को ही गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. अभी तक धाम में 1 लाख 4 हजार 300 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन कर लिए हैं. वहीं 12 कई को धाम में 10 हजार 49 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: चारधाम यात्रा का तीसरा पड़ाव बाबा केदार का निवास स्थल केदारनाथ धाम है. 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए थे. वहीं अभी तक 2 लाख 48 हजार 548 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं. वहीं 12 मई को केदारनाथ धाम के 21 हजार 665 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.

बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: चारधाम यात्रा का अंतिम पड़ाव बदरीनाथ धाम है. बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले गए थे. अभी तक 1 लाख 30 हजार 205 श्रद्धालु बदरीविशाल के दर्शन कर चुके हैं. वहीं आज 12 मई को 13 हजार 41 श्रद्धालुओं ने बदरीविशाल के दर्शन किए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here