कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब पाकिस्तान से चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराने वाले श्रद्धालु यात्रा में शामिल नहीं हो सकेंगे. सरकार ने इन श्रद्धालुओं को वापस भेजने का निर्णय लिया है.
बता दें चारधाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल से होने जा रहा है. अभी तक चारधाम यात्रा के लिए 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है. इनमें 24,729 श्रद्धालु विदेशों से हैं. खास बात यह है कि पाकिस्तान से भी 77 श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया था, लेकिन अब उन्हें अनुमति नहीं मिलेगी.
चारधाम यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की जा रही है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा एजेंसियां खास सतर्कता बरत रही हैं. केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से भारत आने वाले लोगों पर रोक लगा दी है. यात्रा के दौरान सुरक्षा को देखते हुए कई और एहतियाती कदम भी उठाए जाने की संभावना है.
बता दें कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड के चार प्रमुख तीर्थस्थलों केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए होती है. हर साल देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु इसमें हिस्सा लेते हैं. केंद्र सरकार के आदेश के बाद अब पाकिस्तान के श्रद्धालु चारधाम यात्रा का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.