Tuesday, April 29, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड के पहले कांच वाले बजरंग सेतु का निर्माण लगभग पूरा, मंत्री...

उत्तराखंड के पहले कांच वाले बजरंग सेतु का निर्माण लगभग पूरा, मंत्री ने किया 1 हफ्ते में लोकार्पण का दावा

लक्ष्मण झूला पुल के बगल में बन रहे बजरंग सेतु का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने की स्थिति में है. जनपद टिहरी और जनपद पौड़ी को जोड़ने वाला बजरंग सेतु दोनों छोर से जुड़ चुका है. अब केवल ग्लास पाथ और रेलिंग लगाने का मुख्य काम शेष बचा है. इसके अलावा सेतु पर रंग रोगन और लाइटिंग का कार्य भी किया जाना है. कैबिनेट मंत्री सुबह उनियाल ने सप्ताह भर में बजरंग सेतु को लोगों और पर्यटकों के लिए खोले जाने का दावा किया है.

बता दें कि बजरंग सेतु 132 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है. सेतु के दोनों साइड में डेढ़ डेढ़ मीटर का 65 मिलीमीटर की मोटाई वाला पारदर्शी कांच का फुटपाथ बनाने की तैयारी है. सेतु के प्रवेश द्वार की आकृति केदारनाथ धाम जैसी होगी. यह सेतु देश दुनिया के लोगों के लिए बेहद ही आकर्षण का केंद्र बनेगा. क्योंकि कांच का बनने वाला यह बजरंग सेतु दुनिया के चुनिंदा पुलों में एक होगा.

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि सप्ताह भर में बजरंग सेतु को पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. वर्ष 2022 में लोक निर्माण विभाग नरेंद्र नगर ने बजरंग सेतु का निर्माण कार्य शुरू किया था. पहले बजरंग सेतु के निर्माण कार्य को पूरा करने की अवधि जुलाई 2023 निर्धारित की गई थी. इसे बाद में बढ़ाकर दिसंबर 2024 किया गया. अब इसकी अंतिम निर्माण की तारीख 31 मई 2025 निश्चित है. लेकिन कैबिनेट मंत्री ने सप्ताह भर में ही सेतु को खोले जाने का दावा किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments