
मशहूर कवि कुमार विश्वास सपरिवार उत्तराखंड दौरे पर हैं. जिसके तहत आज उन्होंने हरिद्वार के हरकी पैड़ी में गंगा आरती में भाग लिया और मां गंगा का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेटी की विवाह से पहले और बाद में गंगा स्नान करना चाहिए. विवाह संपन्न होने के बाद मां गंगा की आरती में शामिल होने का मौका मिला है, इसलिए वो पूरे परिवार के साथ हरिद्वार आए हैं.
बता दें कि 2 अप्रैल की देर रात लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित हुआ. उसके बाद 3 अप्रैल को वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा से भी पास हुआ. फिर राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मू ने बिल पर मंजूरी दी.
बता दें कि इससे पहले भी कई बार कुमार विश्वास हरिद्वार की गंगा आरती में शामिल हो चुके हैं. इससे पहले कुमार विश्वास हरिद्वार में प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर हनी सिंह को गंगा आरती में लेकर आए थे.
जहां उन्होंने सुबह पहले हरिद्वार के नीलेश्वर महादेव में उनकी पूजा-अर्चना कराई. फिर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाश आनंद गिरि से मुलाकात कराई. जिसके बाद वो उन्हें गंगा आरती में लेकर आए थे.