Home उत्तराखंड पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक आरोपी घायल, दूसरा फरार, लूट की वारदात को दिया था अंजाम

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक आरोपी घायल, दूसरा फरार, लूट की वारदात को दिया था अंजाम

0
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक आरोपी घायल, दूसरा फरार, लूट की वारदात को दिया था अंजाम

रुड़की में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. जबकि दूसरा आरोप अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. आरोपी लूट की वारदात में शामिल था.

घटना बुधवार देर रात की है. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में 3 अप्रैल को बाइक चोरी को अंजाम दिया था. जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में थी. देर रात नहर पटरी पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान स्कूटी सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया.

पुलिस ने संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों युवक स्कूटी छोड़कर जंगल की ओर भागने लगे. संदिग्धों का पीछा करने पर उन्होंने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जबकि दूसरा फरार हो गया.

घायल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है. घायल बदमाश की पहचान अगम रावल (23) निवासी हरियाणा के रूप में हुई है. आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर रुड़की में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here