Thursday, March 13, 2025
Homeउत्तराखंडपहली कक्षा में दाखिला की आयु सीमा पर बड़ा फैसला, निजी और...

पहली कक्षा में दाखिला की आयु सीमा पर बड़ा फैसला, निजी और सरकारी स्कूलों को जारी ये निर्देश

उत्तराखंड में अभिभावकों के लिए अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, प्रदेश में पहली कक्षा में आयु सीमा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इसके लिए निजी और सरकारी स्कूलों को निर्देश जारी किए गए है। बता दें कि अब पहली कक्षा में 6 साल के बच्चे को ही दाखिला मिलेगा। जबकि पिछले साल इसमें छूट प्रदान की गई थी।

प्राप्त सूचना के मुताबिक उत्तराखंड में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिन बच्चों की उम्र 1 अप्रैल 2025 को 6 साल पूरी होगी, वही पहली कक्षा में दाखिला ले सकेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू होने के बाद निजी और सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा में दाखिला की आयु 6 साल अनिवार्य की गई है। वहीं, नर्सरी में भी दाखिला के लिए बच्चे की आयु तीन वर्ष पूरी होनी चाहिए। पिछली बार इसमें छूट प्रदान की गई थी। लेकिन इस बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

आपको बता दें कि कई निजी स्कूलों में नर्सरी में दाखिला प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। ऐसे में अभिभावक अपने ढाई साल के बच्चों को लेकर स्कूल पहुंच रहे हैं। वहीं, नए नियमों की जानकारी के अभाव से वे परेशान हो रहे हैं। कई निजी स्कूलों के संचालक अभिभावकों को झांसे में लेकर फीस वसूलने के लिए ढाई साल के बच्चों को दाखिला दे रहे हैं। ऐसे में अभिभावकों और बच्चों को बाद में पछताना पड़ सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments