Wednesday, March 12, 2025
Homeउत्तराखंडDM और SSP ने किया पलटन बाजार और आस-पास के बाजारों में...

DM और SSP ने किया पलटन बाजार और आस-पास के बाजारों में लगे कैमरों का शुभारंभ

कोतवाली परिसर में शनिवार सुबह एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे जिला अधिकारी सविन बंसल एवं एसएसपी अजय सिंह द्वारा आज पलटन बाज़ार एवं आस-पास के बाज़ार में लगे कैमरों का शुभ आरम्भ किया गया। साथ ही प्रबुध व्यापारी गणों से उनके सुझाव मांगे।

इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मेसोन ने कहा कि, जहां-बाजारों में कैमरे नहीं लगे है, वहां शीघ्र ही कैमरे लगाए जाने चाहिए जैसे कि, सर्मिनल बाजार, मोची गली, धामावाला, सराफा बाजार, मोती बाजार, मच्छी बाज़ार, दर्शनिगेट, तहसील, झंडा बाज़ार, तिलक रोड, सब्जी मंडी, बैंड बाज़ार आदि स्थलों पर शीघ्र ही कैमरे लगाए जाने चाहिए साथ ही बाजारों में ठेलियाँ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इस पर भी कुछ करना चाहिए इनके लिए एक स्थान चिन्हित करना चाहिए जहाँ इनका भी रोज़गार चल सके साथ ही बाजारों में जो ठेली-फेरी वाले घूमते है, उनके व्यापार करने के लिए अलग से कोई स्थान चिन्हित किया जाना चाहिए जहां वह अपना व्यापार कर सकें, क्योंकि इनके द्वारा बाजारों में घूमने से भी जाम की स्तिथि बनी रहती है। यदि इनके लिए अलग व्यवस्था की जाए तो बाजारों में लगने वाला जाम कम होगा और व्यापारी और खरीदारों को भी जाम के झाम से राहत मिलेगी और बाज़ार में जाम की स्तिथि ना पैदा हो और साथ ही बाज़ार के आस पास पार्किंग की व्यवस्था का भी कुछ इंतज़ाम करना चाहिए जहाँ व्यापारी अपनी और ग्राहक की गाड़ियाँ लगवा सके ।

इस बैठक में दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोंन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा, महामंत्री पंकज डीडान, युवा अध्यक्ष मनन आनंद, संगठन उपाध्यक्ष रोहित बहल, युवा कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, युवा महामंत्री दिव्य सेठी, संयोजक सुमित कोहली, संयोजक सुमित कंडारी, नवीन अरोड़ा, संयोजक मोहित भटनागर, विशेष आमंत्रण संयोजक सुरेश गुप्ता, संयोजक देवेंद्र साहनी, युवा कार्यकारिणी सदस्य अवनीश छाबड़ा, युवा कार्यकारिणी सदस्य नमन चिटकारा, युवा कार्यकारिणी सदस्य दक्ष गंभीर, जतिन गुलाटी अन्य कई व्यापारी गण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments