Friday, March 14, 2025
Homeउत्तराखंडपीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा से जुड़े उत्तराखंड के 3 लाख...

पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा से जुड़े उत्तराखंड के 3 लाख छात्र, बोर्ड एग्जाम प्रेशर से लड़ने के सीखे टिप्स

बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने जा रहे करोड़ों छात्रों से आज पीएम मोदी ने संवाद किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए 3.30 करोड़ से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था. उत्तराखंड से भी करीब 3 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया. देश भर से लगभग 2,500 चयनित छात्रों को व्यक्तिगत रूप से इस कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिला. उत्तराखंड के छात्र भी पीएम मोदी की परीक्षा पर चर्चा से जुड़े.

पीएम मोदी ने ‘परीक्षा पर चर्चा’ के दौरान छात्रों को नेतृत्व क्षमता के गुर सिखाए. उन्होंने गंभीर मुद्दों को सरलता और सहजता से समझाने का प्रयास किया. पीएम ने कहा कि लीडर के लिए टीम वर्क सीखना आवश्यक है.

पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि मॉनिटर कहे कि आप समय पर आइए, फिर मैं आऊंगा, तो उसे खुद वक्त पर आना होगा. उसे होमवर्क करना होगा. उसे सभी की मदद करनी होगी. कठिनाइयां समझनी होंगी. देखभाल करनी होगी. लोग सोचेंगे कि ये तो मेरा ख्याल रखता है. आपको रिस्पेक्ट देगा. आपको खुद, अपने व्यवहार को बदलना होगा. ऐसे में आपको अगल-बगल के लोग लीडर के रूप में स्वीकार करेंगे.

न्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों, उनके माता-पिता और शिक्षकों के साथ संवाद के रूप में आयोजित किया. इसका उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करने और उन्हें मानसिक रूप से तैयार करने के लिए प्रेरित करना है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी छात्रों से सीधे संवाद करते हैं और उन्हें परीक्षा के दौरान आत्मविश्वास बनाए रखने, समय प्रबंधन, और सकारात्मक मानसिकता पर ध्यान देने की सलाह देते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments