गोलीकांड मामला : DM ने किए चैंपियन, पत्नी और बेटे के नौ शस्त्र लाइसेंस निलंबित | ETV Uttarakhand
Wednesday, February 19, 2025
Homeउत्तराखंडगोलीकांड मामला : DM ने किए चैंपियन, पत्नी और बेटे के नौ...

गोलीकांड मामला : DM ने किए चैंपियन, पत्नी और बेटे के नौ शस्त्र लाइसेंस निलंबित

हरिद्वार के जिलाधिकारी ने गोलीकांड मामले के बाद पूर्व विधायक चैंपियन उनकी पत्नी और बेटे के नौ शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं. डीएम ने करवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है.

बता दें 26 जनवरी को हरिद्वार में हुए गोलीकांड के बाद बीते सोमवार को कोर्ट ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने चैंपियन उनकी पत्नी कुंवर देवरानी और बेटे दिव्य प्रताप सिंह के नौ शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं. इसके साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.

कारण बताओ नोटिस के अनुसार तीनों व्यक्तियों को नोटिस प्राप्त होने के 15 दिन के अंदर व्यक्तिगत रूप से या अधिवक्ता के माध्यम से लिखित में जवाब देना. नोटिस में यह भी बताया गया है कि यदि नोटिस के बावजूद निर्धारित समयावधि में लिखित उत्तर प्राप्त नहीं होता है तो जिला मजिस्ट्रेट की अदालत मामले में एकतरफा आदेश पारित किया जाएगा.

विधायक उमेश और चैंपियन पिछले काफी समय से एक दूसरे को डरा धमका रहे थे. शनिवार से पहले दोनों के बीच यह बहस और तनातनी सोशल मीडिया पर ही देखने को मिल रही थी, लेकिन शनिवार को ये जंग सोशल मीडिया से निकलकर सड़क तक पहुंच गई.

शनिवार रात को उमेश अपने समर्थकों के साथ चैंपियन के एक पोस्ट को लेकर उनके लंढौर स्थित घर पहुंचे थे. जब चैंपियन वहां नहीं मिले तो उमेश अपने समर्थकों के साथ वापस लौट आए. इसी बात का बदला लेने के लिए चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ रविवार को उमेश के दफ्तर में घुसकर उमेश के समर्थक को पीटा.

आरोप है कि इस दौरान उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उनके दफ्तर में फायरिंग भी की. जिसके बाद चैंपियन और उनके समर्थक वहां से चले गए. रविवार रात चैंपियन की गिरफ्तारी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. नेहरूकॉलोनी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार तो किया, लेकिन पुलिस उनकी मेजबानी करती दिखी.

वीडियो में चैंपियन पुलिस अधिकारियों से हाथ मिलाते हुए और हंसी मजाक करते हुए भी दिख रहे हैं. कुछ ही देर बाद हरिद्वार पुलिस दून पहुंची और चैंपियन को कैदियों की गाड़ी में लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हो गई. सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद चैंपियन को जेल भेज दिया है. जबकि उमेश कुमार को बेल मिल गई है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments