उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया वचन पत्र, जनता से किए ये 26 वादे | ETV Uttarakhand
Wednesday, February 19, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया वचन पत्र, जनता...

उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया वचन पत्र, जनता से किए ये 26 वादे

बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी नगर निकाय चुनावों को लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र का नाम वचन पत्र दिया है. सोमवार 20 जनवरी को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल ने वचन पत्र जारी किया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, देहरादून के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल की मौजूदगी रहे.

इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने वचन पत्र जारी होने पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं. इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि दृष्टि पत्र हमारी सोच को दर्शाता है और प्रदेश की जनता ने इस बार के निकाय चुनाव में कांग्रेस का अवसर देने का मन बना लिया है.

बीजेपी पर निशाना साधते हुए हरीश रावत ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर बीजेपी ने करोड़ों रुपए खर्च कर दिए, लेकिन स्मार्ट सिटी के पैसों से बीजेपी स्मार्ट हुई है और देहरादून की हालत बदहाल है. देहरादून को बेहतर बनाने के लिए कांग्रेस सरकार ने कई अहम काम किये थे, लेकिन बीजेपी सरकार ने उन कामों को आगे नहीं बढ़ाया.

congress

वहीं प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस ने वचन पत्र स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छ पानी, सुरक्षा और मलिन बस्ती वासियों को रखा गया है. उन्होंने कहा कि इस बार निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है. वहीं हरक सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस निकाय चुनाव जीतकर अपने संकल्पों को पूरा करेगी.

उन्होंने कहा कि कई निकायों में उन्हें प्रचार करने का मौका मिला है. उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में वातावरण देखने को मिला. हरक सिंह रावत ने स्मार्ट सिटी को ऊंट के मुंह में जीरा बताया. उन्होंने कहा कि सरकार ने स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपए का खर्च कर दिए, लेकिन राजधानी देहरादून को जल भराव का सामना करना पड़ता है.

हरक सिंह का कहना है कि पूर्व सीएम दिवंगत एनडी तिवारी सरकार के समय में हुए कार्यों को ट्रिपल इंजन की सरकार आगे नहीं बढ़ा पाई और स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून को खराब कर दिया. उन्होंने कहा कि छोटी सरकार बनने के बाद मलिन बस्तियों को मालिकाना हक दिए जाएंगे. निकाय चुनाव को कांग्रेस सेमीफाइनल के रूप में लड़ रही है. इस बार के चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है. कांग्रेस के देहरादून मेयर का पद जीतने के बाद बीजेपी दिल्ली तक हिल जाएगा.

वहीं गुरदीप सप्पल का कहना है कि राज्य गठन के बाद 2002 में कांग्रेस सरकार बनने के बाद शहरी बजट को 6 करोड़ से बढ़ाकर 400 करोड़ से ज्यादा किया गया, लेकिन भाजपा सरकार गरीब लोगों को नागरिक तौर पर हक नहीं देती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वचन पत्र में 26 सूत्रीय संकल्प लिए हैं, जिसे निकायों में जीतने के बाद इन संकल्पों को पूरा किया जाएगा.

बता दें कि आगामी 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है. मतदान पहले कांग्रेस और बीजेपी के अलावा अन्य पार्टियों ने प्रत्याशी भी जी जान से चुनाव प्रचार में जुटे हुए है. दोनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए नजर आ रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments