पलटन बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों का एसएसपी देहरादून ने लिया जायजा | ETV Uttarakhand
Wednesday, February 19, 2025
Homeउत्तराखंडपलटन बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों का एसएसपी देहरादून ने लिया जायजा

पलटन बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों का एसएसपी देहरादून ने लिया जायजा

पलटन बाजार में छात्रा के साथ छेड़छाड़ के बाद सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से 22 कैमरे लगाए गए हैं. एसएसपी ने थाना प्रभारी कोतवाली नगर को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नियमित मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम में कर्मचारी को नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मॉनिटरिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों को लाउड हेलर के माध्यम से चेतावनी देने और उन्हें चिन्हित कर आवश्यक एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं.

घंटाघर में चार, सीएनआई चौक पर चार, मच्छी बाजार में दो, कोतवाली कट में एक, मोती बाजार कट में एक, सब्जी मंडी में एक, झंडा चौक में एक, तहसील चौक में एक, डिस्पेंसरी रोड पर एक, घोसी गली में एक,अंसारी मार्केट में एक, बिंदाल कट में एक, नेशनल शूज (यहां छात्रा से छेड़छाड़ हुई थी) में एक, राजा राेड पर एक और अंसारी गेट पर एक कैमरा लगाया गया है.

दो महीने पहले जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने पलटन बाजार का भ्रमण कर महिला सुरक्षा के मद्देनजर पलटन बाजार और उसके आसपास भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे. जिलाधिकारी के सहयोग से पलटन बाजार व उसके आसपास क्षेत्र में 22 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

बता दें कि सितंबर 2024 में पलटन बाजार में एक छात्रा से छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी. आरोपी ने जूते दिखाने के बहाने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पलटन बाजार में काफी हंगामा हुआ. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अन्य दुकानदारों ने दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया. वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिला प्रशासन के बाहर एकत्र होकर हंगामा किया. इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. साथ ही जिलाधिकारी सविन बंसल ने बाजार में पिंक बूथ व सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही थी.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि पलटन बाजार शहर का सबसे भीड़भाड़ वाला बाजार है. यहां पर दून से ही नहीं उत्तराखंड के अन्य हिस्सों और बाहरी राज्यों से लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं. त्यौहार और रविवार को बाजार में भीड़भाड़ इतनी अधिक रहती है कि पुलिस को व्यवस्था बनाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बाजार में छेड़छाड़, चोरी और छीनाझपटी की घटनाएं देखने को मिलती हैं. जिसके चलते बाजार में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की कवायद काफी समय से चल रही है. इसी कड़ी में बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही सभी कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए शहर कोतवाली में कंट्रोल रूम बनाया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments