Home उत्तराखंड मथुरा दत्त जोशी पिथौरागढ़ नगर निगम से पत्नी को टिकट नहीं मिलने से नाराज, सभी पदों से दिया इस्तीफा

मथुरा दत्त जोशी पिथौरागढ़ नगर निगम से पत्नी को टिकट नहीं मिलने से नाराज, सभी पदों से दिया इस्तीफा

0
मथुरा दत्त जोशी पिथौरागढ़ नगर निगम से पत्नी को टिकट नहीं मिलने से नाराज, सभी पदों से दिया इस्तीफा

निकाय चुनाव से पहले उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. शनिवार को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशासन संगठन मथुरा दत्त जोशी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. अपने इस्तीफे से संबंधित लेटर उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा है.

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के को लिखे पत्र में मथुरा दत्त जोशी ने कहा है कि अपने जीवन के 48 वर्षों तक उन्होंने पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कांग्रेस पार्टी की सेवा की. लेकिन इतने लंबे वर्षों तक पार्टी की सेवा करने के बाद बहुत क्षुब्ध हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी द्वारा मुझे वर्तमान में प्रदत्त पदों सदस्य एआईसीसी, सदस्य समन्वय समिति कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन उत्तराखंड कांग्रेस के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

MATHURA DUTT JOSHI RESIGNS

बता दें कि मथुरा दत्त जोशी टिकट बंटवारे से नाराज चल रहे थे. उन्होंने कहा कि नगर निगम पिथौरागढ़ में मेयर पद के लिए उन्होंने अपनी पत्नी रुक्मणी जोशी की दावेदारी की थी. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने टिकट अंजू लुंठी को दे दिया. जिसके बाद वह खुले मंच पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे. आखिरकार उन्होंने नगर निकाय चुनाव से ठीक पहले सभी पदो से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका दे दिया है. दिलचस्प बात ये है कि जब कांग्रेस ने उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी तो वो मथुरा दत्त जोशी के हाथों से ही होती थी. मथुरा दत्त जोशी यूपी के जमाने से कांग्रेस पार्टी में थे. ठीक निकाय चुनाव से पहले उनके इस्तीफे से कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है.

गौरतलब है कि उत्तराखंड में 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है. 25 जनवरी को निकाय चुनाव का परिणाम घोषित होगा. ऐसे में मतदान से पहले कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष का इस्तीफा पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. मथुरा दत्त जोशी 48 साल से कांग्रेस पार्टी में थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here