मसूरी घूमने के लिए आए पर्यटकों की स्कॉर्पियो हादसे का शिकार हो गई। स्कॉर्पियो वाहन कैंपटी रोड पर अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई और सड़क पर पलट गई। इस हादसे में दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैंपटी रोड पर सोमवार देर रात पर्यटकों की स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक कैंपटी रोड पर स्कॉर्पियो अनियंत्रित पहाड़ी से जा टकराई और पलट गई। जिस से इसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि एक स्कॉर्पियो सोमवार देर शाम को मसूरी कैंपटी रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। सड़क के बीचों-बीच गाड़ी के पलटने से रोड के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। दूर तक वाहनों की कतार लगने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। इसके साथी गाड़ी को रास्ते से हटवाया जिसके बाद आवाजाही सुचारू हो पाई।
मिली जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो एचआर 26 एफक्यू 9432 से पर्यटक हरियाणा से मसूरी घूमने के लिए आए थे। पर्यटक मसूरी से कैंपटी जा रहे थे। लेकिन रास्ते में गाड़ी के आगे जानवर आने से वो अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकरा गई। वाहन में कुल चार लोग सवार थे। जिसमें से अजय पुत्र दलजीत और भगवान पुत्र बलबीर सिंह घायल हो गए।