Home उत्तराखंड देहरादून में शोरूम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू

देहरादून में शोरूम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू

0
देहरादून में शोरूम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू

थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत दिलाराम चौक के पास देर रात रेड टेप शोरूम में भीषण आग लग गई. आसपास के लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं आग लगने से शोरूम का सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं बराबर में स्वीट शॉप को आग लगने से फायर बिग्रेड की टीम ने बचा लिया. पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.

बता दें कि बीती देर रात राजपुर रोड पर दिलाराम चौक के पास रेड टेप शोरूम में अचानक आग लग गई. आसपास के लोगों ने फरार ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़िया मौके पर पहुंच गई. आग निचले मंजिल से ऊपर की तरफ बढ़ रही थी. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. जिसके बाद दो और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,लेकिन तब तक शोरूम का सारा सामान जलकर राख हो गया था.

नगर अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया है कि प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीक हो रहा है और शोरूम में आग बुझाने का कोई उपकरण नहीं थे. फायर ब्रिगेड की टीम ने समय से आग पर काबू पा लिया नहीं तो बगल में आनंदम स्वीट शॉप को भी नुकसान पहुंच सकता था. साथ ही घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है और शोरूम का कितना नुकसान हुआ है,उसका आकलन किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here