Sunday, September 14, 2025

Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की हुई लॉन्चिंग सेरेमनी, खेल मंत्री बोलीं-...

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की हुई लॉन्चिंग सेरेमनी, खेल मंत्री बोलीं- गेम चेंजर होगा ये आयोजन

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत 28 जनवरी से होगी, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. रविवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय खेलों के लोगो, शुभंकर, एंथम, जर्सी और टॉर्च का भव्य लॉन्चिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान शुभंकर ‘मौली’ (मोनाल पक्षी) को नए अवतार में प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय खेल राज्यमंत्री रक्षा खडसे, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्या हिस्सा लिया. वहीं चार शहरों में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया.

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कार्यक्रम में प्रदेश के खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए कहा कि यह उत्तराखंड का दशक है. प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उत्तराखंड में देश का आठवां वेलोड्रोम बनकर तैयार हो गया है. उधम सिंह नगर जनपद में बने इस वेलोड्रोम की लागत लगभग 24 करोड़ रुपये है. इसके शुभारंभ के दौरान विधिवत पूजा-अर्चना की गई और इसका फीता काटकर उद्घाटन किया गया.

राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड के चार जनपदों देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में किया जाएगा. खेल मंत्री ने बताया कि खिलाड़ियों के ठहरने और प्रतियोगिताओं के लिए सभी व्यवस्थाएं युद्धस्तर पर पूरी की जा रही हैं. सरकार ने राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता उत्तराखंड के खिलाड़ियों को नौकरी और नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. यह आयोजन प्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरे अवसर लेकर आएगा और राज्य के खेल क्षेत्र को नई पहचान देगा.

इन खेलों के दौरान बैडमिंटन, वॉलीबॉल, शूटिंग, घुड़सवारी, कुश्ती, योगासन, मलखंभ, कयाकिंग, कैनोइंग, साइकिलिंग, एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बॉक्सिंग, कराटे समेत 28 खेलों का आयोजन होगा. देशभर के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों खिलाड़ी उत्तराखंड पहुंचकर इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे. सरकार का लक्ष्य है कि मेजबानी के साथ-साथ प्रदेश के खिलाड़ी पदक तालिका में भी उच्च स्थान हासिल करें.

खेल मंत्री रेखा आर्या ने इसे उत्तराखंड के लिए गेम चेंजर बताते हुए कहा कि यह आयोजन प्रदेश के खेल और पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा. राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर, मशाल और एंथम भी उत्तराखंड की संस्कृति और प्राकृतिक धरोहर को प्रदर्शित करते हैं. शुभंकर मौली, सदानीरा गंगा और ब्रह्म कमल जैसे प्रतीकों को शामिल कर इस आयोजन को राज्य के लिए और भी खास बनाया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments