Monday, January 13, 2025
Homeउत्तराखंडबांग्लादेश के हिंदुओं के लिए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने की दुआ, कलियर साबिर...

बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने की दुआ, कलियर साबिर पाक की दरगाह पर चढ़ाई चादर

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हरिद्वार स्थित कलियर साबिर पाक की दरगाह पर चादर चढ़ाई और शांति की दुआ मांगी. बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बांग्लादेश के हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा की और केंद्र सरकार से बांग्लादेश को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की.

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा, बांग्लादेश में जो हो रहा है, उसमें आईएसआई और जमात-ए-इस्लामी की नापाक साजिश है. बांग्लादेश के लोगों को मजहबी नफरत का सामना करना पड़ रहा है. मंदिर तोड़े जा रहे हैं. बहन-बेटियों की आबरू भी महफूज नहीं है. वहां लोकतंत्र की हत्या हो चुकी है और मजलूमों पर जुल्म किया जा रहा है. हमने जुल्म करने वालों के खिलाफ और मजलूमों के हक में फरियाद की है.

शादाब शम्स ने कहा, कुरान कहता है इन्नल्लाहा मा साबिरीन यानी ऊपर वाला सब्र करने वाले मजलूमों के साथ है और जुल्म करने वालों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के कट्टरपंथी लोगों को खौफ खाना चाहिए. कट्टरपंथियों का हश्र बहुत बुरा होने वाला है.

उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और हम वसुधैव कुटुंबकम् को मानते हैं. यही कारण है कि मुस्लिम धर्मगुरु और मुस्लिम समाज के लोग आज बांग्लादेश के हिन्दुओं के लिए आवाज उठा रहे हैं. ये दुनिया के लिए बड़ा संदेश है. शम्स ने कहा कि देश पीएम मोदी के मजबूत हाथों में है. सरकार इस मामले को लेकर बहुत गंभीर है और विदेश मंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री भी इस मामले पर अपनी बात कह चुके हैं. अगर बांग्लादेश को समझ नहीं आया तो उसको नक्शे से मिटा दिया जाएगा. पाकिस्तान के नापाक पंजे में फंसे बांग्लादेशी बाहर आएं और शांति का माहौल बनाएं, वरना गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments