केदारनाथ से नवनिर्वाचित आशा नौटियाल ने ली विधायक पद की शपथ – ETV Uttarakhand
उत्तराखंड

केदारनाथ से नवनिर्वाचित आशा नौटियाल ने ली विधायक पद की शपथ

आज यानी 30 नवंबर को विधानसभा, केदारनाथ से नवनिर्वाचित आशा नौटियाल ने विधायक पद की शपथ ली है। वहीं, इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।प्राप्त सूचना के मुताबिक, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने नवनिर्वाचित आशा नौटियाल को पद की शपथ दिलाई है। वहीं, इस शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। इस के अतिरिक्त कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

बता दें कि इस शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व सीएम धामी के शासकीय आवास पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट तथा प्रदेश संगठन महामंत्री अजय ने भेंट की। वहीं, इस अवसर पर राज्य के विकास एवं संगठन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

Leave a Response