Friday, May 9, 2025
Homeउत्तराखंडआज मसूरी दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री, एलबीएस अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में...

आज मसूरी दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री, एलबीएस अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) में आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे. गृहमंत्री का ये दौरा सुरक्षा और प्रशासनिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

गृहमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद कर दी गई है. मसूरी पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां हेलीपैड से लेकर अकादमी तक हर एक बिंदु पर तैनात हैं. शहर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि पूरे रूट पर पुलिस, बीएसएफ, सीआरपीएफ और एसपीजी जैसे सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
सुरक्षा के लिहाज से जितने भी घर और होटल गृहमंत्री के मार्ग के आसपास हैं उनकी छतों पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे. इसके अलावा स्थानीय अस्पताल में इमरजेंसी सुविधाएं भी सक्रिय कर दी गई हैं ताकि किसी अप्रत्याशित स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध हो सके.
बुधवार (27 नवंबर) को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने फ्लीट रिहर्सल करते हुए पूरे रूट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. फ्लीट रिहर्सल के दौरान सभी सुरक्षा बलों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को सुनिश्चित किया. शहर के महत्वपूर्ण स्थलों, हेलीपैड, और कार्यक्रम स्थल के आसपास कड़ी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरों के जरिए भी सुरक्षा पर नजर रखी जा रही है.
गृहमंत्री अमित शाह दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मसूरी के हेलीपैड पर पहुंचेंगे. वहां से वे सीधे एलबीएस अकादमी जाएंगे. गृहमंत्री का कार्यक्रम तीन घंटे से ज्यादा समय तक चलेगा और वे दोपहर 12:30 बजे से लेकर दोपहर 3:55 बजे तक अकादमी में रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान वे प्रशासनिक अधिकारियों और ट्रेनी के साथ बातचीत करेंगे. इस दौरान देश की वर्तमान प्रशासनिक चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा होने की संभावना है.
गृहमंत्री का ये दौरा मसूरी और उत्तराखंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि गृहमंत्री का यह दौरा प्रशासनिक अधिकारियों और प्रशिक्षुओं के लिए प्रेरणादायक होगा. इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था को भी परखा जाएगा. गृहमंत्री के दौरे को लेकर मसूरी में उत्साह और सतर्कता दोनों का माहौल है. प्रशासन और सुरक्षा बलों की तत्परता से ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि दौरा बिना किसी अवरोध के पूरा हो सके.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments