Saturday, April 26, 2025
Homeउत्तराखंडऋषिकेश में बड़ा हादसा, ट्रक ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, UKD...

ऋषिकेश में बड़ा हादसा, ट्रक ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, UKD नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार की मौत

उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक बड़ा सड़का हादसा हो गया, जिसमें उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार की मौत हो गई. ये हादसा शनिवार रात को नटराज चौक पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बेकाबू होकर ने कहर बरपाते हुए पांच गाड़ियों में ज़ोरदार टक्कर मार दी. इनमें से एक गाड़ी यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार की गाड़ी भी थी. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर लंबा जाम लग गया.

बताया जा रहा है कि ऋषिकेश के नटराज चौक के पास एक शादी समारोह हो रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग और गाड़ियां पहुंची हुईं थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने नियंत्रण खोते हुए वहां खड़ी गाड़ियों और लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए, जबकि यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों की सही संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जाम हटाने का प्रयास शुरू कर दिया. ट्रक चालक की तलाश की जा रही है, और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है.

त्रिवेंद्र सिंह पंवार के निधन से उत्तराखंड क्रांति दल और उनके समर्थकों में शोक पसर गया है. वे प्रदेश के एक लोकप्रिय और सशक्त नेता थे, जो उत्तराखंड के विकास और क्षेत्रीय मुद्दों के लिए हमेशा मुखर रहते थे. पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय लोगों से संयम बरतने की अपील की है और दुर्घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments