पुलिस भर्ती में आयु सीमा को लेकर उत्तराखंड के युवाओं में आक्रोश है. बेरोजगार संघ के युवाओं ने आज पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने और महिलाओं की सीट आरक्षित करने की मांग को लेकर सचिवालय कूच किया.
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के युवा आज सैकड़ों की संख्या में परेड ग्राउंड में एकत्रित होकर सचिवालय कूच के लिए निकले. इस दौरान भारी संख्या में मौजूद पुलिस कर्मियों ने सचिवालय के पास बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया. हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मियों प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली.
बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम सिंह कंडवाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा बेरोजगार संगठन को आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रहे हैं. लेकिन अब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की गई है. संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह कंडवाल ने कहा कि बेरोजगार संगठन तभी अपने घरों की तरफ निकलेगा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है.