Home उत्तराखंड हल्द्वानी हिंसा के दो आरोपियों को लाया गया कोतवाली, अब तक पांच गिरफ्तार

हल्द्वानी हिंसा के दो आरोपियों को लाया गया कोतवाली, अब तक पांच गिरफ्तार

0
हल्द्वानी हिंसा के दो आरोपियों को लाया गया कोतवाली, अब तक पांच गिरफ्तार

हल्द्वानी हिंसा के दो आरोपियों को कोतवाली लाया गया है। इसके साथ ही एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि अब तक तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं।

हल्द्वानी हिंसा के दो आरोपियों को कोतवाली लाया गया है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि “अब तक तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमारी टीम मामले में बाकी आरोपियों की पहचान कर रही है। हम अब्दुल मलिक की तलाश कर रहे हैं, जो इस मामले में एक नामित आरोपी है”।

हल्द्वानी हिंसा घटना पर एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा, “हमारे पास एक उचित योजना थी और बल को उसी के अनुसार जानकारी दी गई थी। इलाके में भारी बल तैनात किया। जिला बल स्थिति को नियंत्रण में लेने में सफल रहा है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो का उपयोग करके हम लोगों की पहचान कर रहे हैं और उनके अनुसार कार्रवाई कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here