व्लॉगर सौरभ जोशी को दी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी, मांग रहे करोड़ों की रंगदारी | ETV Uttarakhand
Tuesday, February 18, 2025
Homeउत्तराखंडव्लॉगर सौरभ जोशी को दी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी, मांग रहे...

व्लॉगर सौरभ जोशी को दी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी, मांग रहे करोड़ों की रंगदारी

मशहूर व्लॉगर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पत्र भेजकर दो करोड़ रुपए की रंगदार मांगी है. इसके साथ ही पुलिस को बताने पर उनके परिवार के किसी सदस्य को जान से मारने की धमकी दी है. सौरभ जोश की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सौरभ जोशी को दी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी

पुलिस को दी तहरीर में सौरभ जोशी ने बताया कि उन्हें एक धमकी भरा पत्र मिला है. पत्र में दो करोड़ रुपए की मांग की गई है. इसके साथ ही पांच दिन में पैसे नहीं देने पर या पुलिस को बताने पर मेरे परिवार के सदस्यों को जान से मरने की बात कही गई है. सौरभ ने कहा पत्र मिलने के बाद से मैं और मेरे परिवार के सदस्य डरे हुए हैं. पुलिस ने सौरभ की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या लिखा है सौरभ जोशी को भेजे धमकी भरे पत्र में ?

“नमस्ते सौरव जोशी, मैं करन बिश्नोई ,लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हूं, यह पत्र आपको एक महत्वपूर्ण सूचना देने के लिए भेजा जा रहा है। हमारे बॉस लॉरेंस बिश्नोई ने आपको हमारी गैंग को दो करोड़ रुपये नकद देने का आदेश दिया है। यदि आप नकद राशि नहीं देते है तो आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को मारने का आदेश दिया गया है। हम पांच दिन तक आपके जवाब का इंतजार करेगें। यदि आपने कोई भी जवाब नही दिया या फिर पुलिस में शिकायत करने की कोशिश की या इस बात को अपने परिवार के अलावा किसी अन्य व्यक्ति से सांझा किया तो आपके परिवार से एक सदस्य कम हो जाऐगा। हम आपके जवाब का इंतजार करेगें और दुआ करेगें कि आप सही फैसला ले क्योकिं एक भी गलत कदम आपके परिवार की जान ले सकता है। यदि आपको हमसे बात करनी हो तो हम आपको हमारा इंस्टाग्राम आईडी दे रहे है । जिसे हमारी गैंग ऑपरेट करती है karanbishnoi5672, जय महाकाल”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments