Saturday, April 26, 2025
Homeउत्तराखंडसीएम धामी ने बदरीनाथ धाम में की पूजा अर्चना, पीएम मोदी के...

सीएम धामी ने बदरीनाथ धाम में की पूजा अर्चना, पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बुधवार 13 नवंबर को बदरीनाथ धाम पहुंचे. सीएम ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान बदरी विशाल का आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री धामी ने बदरी पुरी में तीर्थयात्रियों से बातचीत कर यात्रा को लेकर उनके फीडबैक भी लिए. वहीं सीएम धामी ने बदरीनाथ धाम में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट मास्टर प्लान कार्यों का निरीक्षण भी किया.

इसके साथ ही सीएम धामी ने बदरीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की. उन्होंने हक-हकूक धारियों के साथ संवाद भी किया. इसके साथ ही स्थानीय दुकानदारों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना. व्यापार संघ ने सीएम धामी से मुलाकात पर खुशी जताई. बदरीनाथ धाम व्यापार संघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए, बदरीनाथ धाम यात्रा सकुशल कराने और अच्छी व्यवस्था करने पर उन्हें धन्यवाद दिया.

गौरतलब है कि 17 नवंबर को चारधाम यात्रा संपन्न हो रही है. दरअसल इस दिन बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हो जाएंगे. इसके साथ ही साल 2024 की चारधाम यात्रा पूरी तरह संपन्न हो जाएगी. गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धामों के कपाट पहले ही बंद हो चुके हैं. अब अगले साल शुभ मुहूर्त के अनुसार अप्रैल मई में चारधाम यात्रा शुरू होगी. बदरीनाथ धाम उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है. बदरीनाथ भगवान का मंदिर अलकनंदा नदी के किनारे स्थित है. मंदिर के चारों और हिमशिखर हैं.

अब बदरीनाथ धाम में ठंड का मौसम शुरू हो गया है. सर्दियों में यहां का तापमान माइनस में चला जाता है. इसलिए इस समय यहां श्रद्धालुओं के लिए आना आसान नहीं होता है. सदियों से भगवान बदरीनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली नवंबर में शीतकालीन अवकाश पर जोशीमठ लाई जाती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments