Friday, March 14, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड स्थापना दिवस, सीएम धामी ने राज्य आंदोलनकारियों को पुष्पांजलि अर्पित की

उत्तराखंड स्थापना दिवस, सीएम धामी ने राज्य आंदोलनकारियों को पुष्पांजलि अर्पित की

उत्तराखंड का 25वां राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. ऐसे में 9 नवंबर 2024 यानि आज राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून कचहरी स्थित शहीद स्थल पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलनकारी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया. हालांकि, इस दौरान प्रदेश के तमाम आंदोलनकारी के साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे रहे.

उत्तर प्रदेश से अलग एक पर्वतीय राज्य उत्तराखंड बनाने में प्रदेश के आंदोलनकारी की एक बड़ी भूमिका रही है. एक लंबे संघर्ष के बाद और करीब 40 से अधिक आंदोलनकारी के बलिदानों के बाद एक पृथक उत्तराखंड राज्य मिला. यही वजह है कि हर साल स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शहीद स्थल पहुंचकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हैं. इसी क्रम में सीएम धामी भी शहीद स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य आंदोलनकारी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया. हालांकि, इस दौरान राज आंदोलनकारियों ने तमाम मांग पत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर गया है. हमारे राज्य आंदोलनकारियों द्वारा राज्य निर्माण के लिए किए गए संघर्षों के परिणामस्वरूप ही उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ. मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का भी इस अवसर पर स्मरण किया, जिन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने ही उत्तराखंड राज्य की नींव रखी. सीएम धामी ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप राज्य को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे हैं. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहे हैं.

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में तमाम कई बड़े निर्णय लिए हैं, जिसके तहत यूनिफॉर्म सिविल कोड, दंगा रोधी कानून, नकल विरोधी कानून समेत तमाम निर्णय लिए हैं. राज्य में जल्द ही सख्त भू कानून लाया जाएगा. सरकार ने लैंड जिहाद के साथ ही थूक जिहाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने कहा कि उत्तराखंड उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. सरकार उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments