पीएम मोदी ने दी राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं, कहा- अगले 25 सालों में उत्तराखंड को बनाना है विकसित
पीएम मोदी ने उत्तराखंड के वासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। पीएम ने कहा कि अब हमें उत्तराखंड के भविष्य के लिए अगले 25 सालों के लिए तैयारी करनी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए विकसित उत्तराखंड के संकल्प को देश आने वाले 25 सालों में देखेगा।
जिस सपने के साथ उत्तराखंड का गठन हुआ था उसे हम साकार होते हुए देख रहे हैं। देवभूमि ने हमें खूब सारा प्यार है इसलिए भाजपा देवभूमि के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने उत्तराखंड सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ऐसे कार्य कर रही है जो कि देश के लिए सीढ़ियां बन रहे हैं। UCC को लेकर उत्तराखंड सरकार ने जो कार्य अब तक किया है, उसकी चर्चा पूरे देश मे हो रही है। सरकार के द्वारा सख्त निकल विरोधी कानून बनाया गया है। जिस से अब युवाओं को समय पर पादर्शी तरीके से नौकरी मिल रही है।
पीएम ने कहा कि पिछले साल मैंने उत्तराखंड से कहा था कि ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा। उत्तराखंड वासियों ने मेरे इस विश्वास को सही साबित किया है और आज उत्तराखंड नए कीर्तिमान बना रहा है। उत्तराखंड सरकार के प्रयासों के उत्तराखंड के लोगों और महिलाओं का जीवन आसान बन रहा है। उत्तराखंड में लगातार सड़कें बन रही हैं। इसके साथ ही लोगों के घर नल से जल और बिजली पहुंच रहा है। डबल इंजन की सरकार में उत्तराखंड का दोगुना विकास हो रहा है।