Home उत्तराखंड झाड़ू लगाकर विस अध्यक्ष ने किया स्वच्छता अभियान का शुभारंभ, लोगों से की ये अपील

झाड़ू लगाकर विस अध्यक्ष ने किया स्वच्छता अभियान का शुभारंभ, लोगों से की ये अपील

0
झाड़ू लगाकर विस अध्यक्ष ने किया स्वच्छता अभियान का शुभारंभ, लोगों से की ये अपील

देशभर में पीएम मोदी का जन्मदिन बीजेपी कार्यकर्ता धूमधाम से मना रहे हैं। उत्तराखंड में भी सेवा पखवाड़े के रूप में इसे मनाया जा रहा है। सीएम धामी से लेकर विधानसभा अध्यक्ष तक ने आज झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की और लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।

विस अध्यक्ष ने की स्वच्छता अभियान की शुरूआत

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत ‘स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान’ की शुरुआत की। ये अभियान कोटद्वार के प्रमुख स्थानों जैसे झंडा चौक और गोखले मार्ग पर आयोजित किया गया। जहां उन्होंने स्थानीय निवासियों और व्यापारियों के साथ मिलकर श्रमदान किया।

स्वच्छता एक कर्तव्य है जो हर नागरिक का है

ऋतु खण्डूडी भूषण ने स्वच्छता अभियान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक कर्तव्य है जो हर नागरिक का है। उन्होंने विशेष रूप से सड़क और नालियों पर कचरा डालने वाले दुकानदारों और नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश नगर आयुक्त कोटद्वार को दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर की स्वच्छता में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सभी को मिलकर अपने शहर को बनाना है स्वच्छ और सुंदर

विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा हम सभी को मिलकर अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। ये केवल सरकारी प्रयास नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। स्वच्छता की आदतें अपनाकर हम अपने वातावरण को स्वच्छ और सुरक्षित बना सकते हैं।”

विधानसभा अध्यक्ष ने नागरिकों से स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील की। उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे कचरा प्रबंधन में सहयोग करें। कचरा डालने के निर्धारित स्थानों का उपयोग करें और सड़कों पर गंदगी फैलाने से बचें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here