रूद्रप्रयाग में कई गांवों में लगे बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक के पोस्टर, पुलिस ने हटाए और दी चेतावनी – ETV Uttarakhand
उत्तराखंड

रूद्रप्रयाग में कई गांवों में लगे बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक के पोस्टर, पुलिस ने हटाए और दी चेतावनी

उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कई गावों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक के पोस्टर लगाए गए। इन पोस्टरों पर गैर हिन्दुओं और रोहिंग्या मुसलमानों के व्यापार करने पर दंडात्मक कार्यवाही करने की बात भी लिखी गई है।

रूद्रप्रयाग में कई गांवों में लगे बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक के पोस्टर

केदारघाटी के कई गांवों में ग्रामीणों द्वारा गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक के पोस्टर लगाए गए हैं। ग्रामीणों ने साइन बोर्ड लगाकर चेतावनी जारी की है कि गैर हिन्दुओं और रोहिंग्या मुसलमानों का और फेरी वालों का गांव में घूमना वर्जित है। अगर कोई भी ऐसा करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Rudraprayag

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हटाए गए बोर्ड

स्थानीय लोगों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बाहरी लोगों द्वारा शांत माहौल को खराब करने के प्रयास किया जा रहा है। इसलिए ऐसे चेतावनी के बोर्ड लगाए गए हैं। बता दें कि पहले साइन बोर्ड पर ‘गैर-हिंदू व्यक्ति के प्रवेश पर रोक’ लिखा गया था। लेकिन बाद में उसमें बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लिख दिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ऐसा किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय प्रशासन द्वारा अब सभी बोर्ड हटवा दिए गए हैं।

Leave a Response