फर्जीवाड़ा कर बेची थी गोल्डन फॉरेस्ट की जमीन, अब मामले में पांच मुकदमे दर्ज – ETV Uttarakhand
उत्तराखंड

फर्जीवाड़ा कर बेची थी गोल्डन फॉरेस्ट की जमीन, अब मामले में पांच मुकदमे दर्ज

गोल्डन फॉरेस्ट की हजारों हेक्टेयर जमीन को फर्जी तरीके से बेचने के मामले में पांच मुकदमे दर्ज दर्ज किए गए हैं। मामले की जांच कर रही एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।

फर्जीवाड़ा कर बेची थी गोल्डन फॉरेस्ट की जमीन

रजिस्ट्री फर्जीवाड़े की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। इसी जांच के दौरान गोल्डन फॉरेस्ट की हजारों हेक्टेयर जमीन को फर्जी तरीके से बेचने का खुलासा हुआ था। इसके साथ ही ये बात सामने आई थी कि गोल्डन फॉरेस्ट की सभी जमीन राज्य सरकार में निहित हो गई थी। लेकिन इसके बाद भी इस पर सरकारी कब्जी नहीं किया गया। गोल्डन फॉरेस्ट की हजारों हेक्टेयर जमीन को खुर्द-बुर्द कर दिया गया। इसके साथ ही इसे फर्जी तरीके से बेचा गया।

अब मामले में पांच मुकदमे दर्ज

इस मामले में एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर पांच मुकदमे नए दर्ज कराए गए हैं। बता दें कि रजिस्ट्री फर्जीवाड़े की जांच के लिए गठित एसआईटी ने गोल्डन फॉरेस्ट मामले की जांच कर अपनी जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक गोल्डन फॉरेस्ट की 4000 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन है।

Leave a Response