डोईवाला विधानसभा के पहाड़ी क्षेत्र सेबूवाला का जाखन नदी पर बना पुल एक साल से टूटा है। जिस कारण यहां लोग रस्सी के सहारे से नदी पार करने को मजबूर हैं। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर रस्सी के सहारे नदी पार कर रहे हैं। पुल बह जाने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले साल बरसात में तेज बहाव में बह गया था पुल
ग्राम पंचायत सिंधवाल गांव के सेबुवाला में पिछले साल बरसात के पानी के तेज बहाव में जाखन नदी पर बना पुल बह गया था। एक साल बीत जाने के कारण पुल नहीं बन पाया है। जिस कारण लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं। पुल के बहने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल के बच्चों को भी आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे लोग
पुल निर्माण न होने से इसे पार करने के लिए ग्रामीणों को रस्सी का सहारा लेना पड़ रहा है। मानसून में जाखन नदी के तेज बहाव में ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार कर कर रहे हैं। पुल को टूटे एक साल बीत जाने के बाद भी इस क्षतिग्रस्त पुल की जिम्मेदार अधिकारियों ने सुध नहीं ली है।
एक साल बाद भी नहीं बन पाया पुल
ग्राम प्रधान प्रदीप सिन्धवाल ने बताया कि एक साल से वे अधिकारियों को इस बारे में अवगत करा रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद भी पुल निर्माण का कार्य नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों को एक साल बीत जाने के बाद भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुल ना बनने के कारण लोगों में आक्रोश है।