उत्तराखंड में मानसून कुछ कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है। वहीं मैदानी इलाकों में उमस से हाल बेहाल है। शुक्रवार को मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। आने वाले कुछ दिनों में मौसम के इसी प्रकार से रहने की संभावना बनी हुई है।मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं।
मौसम विभाग का यलो अलर्ट
शुक्रवार को कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तेज बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए पांच जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।जिसके मुताबिक राज्य में संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं भूस्खलन हो सकता है। भारी बारिश से नदी व बरसाती नालों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो सकती है। हवाई सेवाओं का संचालन प्रभावित हो सकता है। कहीं-कहीं बिजली गिर सकती है।भूस्खलन की आशंका वाले संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले, चारधाम या अन्य स्थानों की यात्रा करने वाले यात्रियों और नदी नालों के पास रहने वालों लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
भूस्खलन से 13 मोटर मार्ग बाधित
विकासनगर। जौनसार बावर व पछवादून में भूस्खलन व भूकटाव के कारण 13 मार्गों पर आवागमन बाधित हो गया। पीएमजीएसवाई कालसी के दो, लोनिवि प्रांतीय खंड दून के तीन, लोनिवि निर्माण खंड का एक, लोनिवि साहिया का एक और लोनिवि चकराता के छह मार्ग बंद मार्ग बंद होने से करीब 80 गांवों, खेड़ों मजरों में रहने वाले ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित है।भूस्खलन की आशंका वाले संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले, चारधाम या अन्य स्थानों की यात्रा करने वाले यात्रियों और नदी नालों के पास रहने वालों लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
भूस्खलन से 13 मोटर मार्ग बाधित
विकासनगर। जौनसार बावर व पछवादून में भूस्खलन व भूकटाव के कारण 13 मार्गों पर आवागमन बाधित हो गया। पीएमजीएसवाई कालसी के दो, लोनिवि प्रांतीय खंड दून के तीन, लोनिवि निर्माण खंड का एक, लोनिवि साहिया का एक और लोनिवि चकराता के छह मार्ग बंद मार्ग बंद होने से करीब 80 गांवों, खेड़ों मजरों में रहने वाले ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित है।