Friday, January 17, 2025
Homeउत्तराखंडशिमला में बैठकर इंटरनेट मीडिया पर ढूंढे Dehradun के कार शोरूम, रेकी...

शिमला में बैठकर इंटरनेट मीडिया पर ढूंढे Dehradun के कार शोरूम, रेकी की और कर दी लाखों की लूट

 गूगल पर ढूंढे दून के कार शोरूम दून पुलिस ने कार शोरूम को निशाना बनाने वाले मध्य प्रदेश के मोहिते गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाश अब तक देहरादून में चार शोरूम के ताले तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर चुके हैं। जबकि, गिरोह ने देहरादून के अलावा हरिद्वार में भी कुछ कार शोरूम की रेकी कर चोरी के लिए चिहि्नत किया था।

गैंग के चारों सदस्य चिहि्नत किए गए इन शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए फिर से देहरादून आए थे। इसी बीच पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। जांच में सामने आया है कि गिरोह का सरगना शिमला (हिमाचल) घूमने गया था, जहां उसने इंटरनेट मीडिया पर दून के कार शोरूम चोरी के लिए चिहि्नत किए थे।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सात अगस्त की रात चोरों ने हरिद्वार बाईपास स्थित डीपीएम हुंडई व मारुति नेक्सा शोरूम के एक ही रात में ताले तोड़कर कीमती सामान समेत नकदी चोरी कर ली थी। इस मामले में नेहरू कालोनी थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की। इसके लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई।

गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि हरिद्वार बाईपास स्थित कार शोरूम में चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य दून में फिर से किसी शोरूम को निशाना बनाने आए हैं। इस पर पुलिस टीम ने जोगीवाला क्षेत्र में सघन चेकिंग की, जिसमें गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपितों की पहचान ग्राम दुगवाड़ा, जिला खंडवा, मध्य प्रदेश निवासी मेवालाल मोहिते, ग्राम उमर गांव, जिला बलसाड़, गुजरात निवासी सुनील मोहिते, गांव बोरगांव दीनदयाल नगर जिला खंडवा, मध्य प्रदेश निवासी देव सिंह सोलंकी और ग्राम चंपानगर दुगवाड़ा, जिला खंडवा , मध्य प्रदेश निवासी सुरेश उर्फ सूरज मोहिते के रूप में हुई है। उनसे चोरी का सामान बरामद किया है।

देहरादून के विभिन्न कार शोरूम की जानकारी जुटाई

पूछताछ में गिरोह के सरगना मेवालाल ने बताया कि उसने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर मार्च 2024 में पटेलनगर क्षेत्र स्थित ओबराय मोटर्स तथा तान्या आटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड में चोरी की थी। इसमें पूर्व उसे चोरी के मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 25 जुलाई को वह देहरादून कोर्ट में पेशी पर आया था।

पेशी के बाद वह 26 जुलाई को शिमला घूमने के लिए चला गया। वहां उसने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से देहरादून के विभिन्न कार शोरूम की जानकारी जुटाई और दो अगस्त को देहरादून आकर रेकी की और हरिद्वार बाईपास स्थित मारुति नेक्सा शोरूम, डीपीएम हुंडई शोरूम, जीएमएस रोड स्थित रोहन मोटर्स, जोगीवाला स्थित यामाहा शोरूम को चोरी की घटना के लिए चिहि्नत किया।

मध्य प्रदेश व गुजरात से बुलाए गिरोह के सदस्य

घटना को अंजाम देने के लिए मेवालाल ने मध्य प्रदेश व गुजरात से गिरोह के तीन साथियों को देहरादून बुलाया। सात अगस्त की रात को पहले आरोपितों ने डीपीएम हुंडई शोरूम तथा उसके बाद मारुति नेक्सा शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम दिया।पुलिस से बचने के लिए चारों हरिद्वार चले गए, जहां एक-दो दिन रुकने के बाद उन्होंने अन्य कार शोरूम की रेकी की। रुड़की रोड पर महिंद्रा शोरूम को भी आरोपितों ने चोरी के लिए चिहि्नत किया था। योजना के मुताबिक आरोपित आठ अगस्त को दोबारा चोरी करने के लिए देहरादून वापस आए। इससे पूर्व पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments