मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जलागम विभाग की समीक्षा जलागम निदेशालय, इंदिरा नगर में किया। इस समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सहित सरकार के कई आला अधिकारी मौजूद रहे।
सीएम धामी ने की जलागम विभाग की समीक्षा
समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस समीक्षा बैठक में लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए, महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ जो नाले और नदियां सूख गए हैं उनको फिर से जीवित करने के लिए बैठक में निर्णय लिया गया।
सूखी नदियों को पुनर्जीवित करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने जलागम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव को जलागम विभाग अपने योजना में लेकर उनका विकास करें। इसके साथ ही सीएम धामी कहा कि प्रदेश की जो नदियां सूख गई है उनको भी पुनर्जीवित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सरकार की जो योजनाएं चल रही है उनको प्रभावी ढंग से धरातल पर उतरने के निर्देश दिए गए हैं।