Home उत्तराखंड DM की अधिकारियों को दो टूक, बोले, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

DM की अधिकारियों को दो टूक, बोले, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

0
DM की अधिकारियों को दो टूक, बोले, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

रुड़की ब्लॉक में बुधवार को बीडीसी बैठक हुई. बैठक में सबसे ज्यादा शिकायतें जल जीवन मिशन से जुड़ी थी. बीडीसी बैठक में पहुंचे जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल ने अधिकारियों को दो टूक कर दिया की किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जनता की शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से लें और उनका समाधान करें.

बीडीसी बैठक में पहुंचे DM

आज की बीडीसी बैठक में सबसे अधिक शिकायतें जल जीवन मिशन से जुड़ी आई थी. जिसे डीएम द्वारा पेयजल और जल संस्थान के अधिकारियों को गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा की बीडीसी बैठक में सबसे अधिक शिकायतें पेयजल विभाग और जल संस्थान से आईं हैं. डीएम ने लोगों की समस्या के समाधान के लिए सम्बंधित अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.

लोगों की समस्याओं का जल्द हो निस्तारण : DM

ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष द्वारा नन्हेड़ा गांव में पानी की टंकी के निर्माण के चलते सड़कों की हालत जर्जर होने का गंभीर आरोप भी लगाया. इसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य नदीम अहमद ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों पर परिवार रजिस्टर की एवज में पैसे वसूलने का भी आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने कहा की नगला कुबड़ा गांव में सरकारी हैंडपंप टूटे हुए हैं. जो आज तक भी ठीक नहीं हुए हैं.

DM ने दिया आश्वासन

डीएम ने मामले की गंभीरता से लेते हुए हैंडपंप को जल्द ठीक कराने का आश्वासन दिया. इस दौरान मरगूब पुर मुस्तफाबाद, गढ़ीसंगीपुर गांव में बिजली की हाइटेंशन लाइन के तार नीचे लटके होने की शिकायत भी आई, जिस पर ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया. वहीं भगेड़ी गांव में पेयजल से जुड़ी कई समस्याएं आई। डीएम ने अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here