मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद रुद्रप्रयाग के अतिवृष्टि से प्रभावित केदारघाटी का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए हैं। करीब 12 बजे उनका हैलीकॉप्टर शेरसी हैलीपैड पर पहुंचा। मुख्यमंत्री प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण और स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही आपदा प्रभावितों से भी मुलाकात करेंगे।
केदारघाटी के निरीक्षण के लिए पहुंचे सीएम धामी
सीएम धामी केदारघाटी में अतिवृष्टि से हुई क्षति, सड़क और अन्य मार्गों सहित अन्य नुकसान की समीक्षा एवं पुनर्निर्माण की समीक्षा करेंगे। साथ ही प्रभावित व्यक्तिओं से भी भेंट करेंगे। इस दौरान पैदल यात्रा को कब तक संचालित किया जा सकता है सहित अन्य बिंदुओं पर भी अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी सीएम के साथ मौजूद
सीएम धामी के साथ मौके पर पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अभिनव कुमार, सचिव लोक निर्माण विभाग पंकज पांडेय, सचिव आपदा विनोद सुमन, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी, राज्यमंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा आशा नौटियाल, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद हैं।